कारोबार
रायपुर, 27 नवंबर। कैट ने बताया कि देशभर में स्वदेशी जागरण का संदेश लेकर निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर प्रदेश भर में उत्साह का माहौल है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह यात्रा प्रदेश के व्यापारिक जगत, उद्यमियों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। यात्रा के स्वागत एवं कार्यक्रमों की तैयारियाँ अब पूरे प्रदेश में तेज़ी से अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा को भव्य एवं प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु ब्।प्ज् के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण उच्च-स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों, व्यापारिक संगठनों, युवा इकाइयों एवं स्वयं सेवी टीमों ने प्रत्यक्ष एवं ऑनलाइन माध्यम से सहभागिता की। बैठक में यात्रा की संपूर्ण रूपरेखा, समय-सारणी, स्वागत कार्यक्रम, जन-जागरूकता गतिविधियाँ, संचार व्यवस्थाएँ और सुरक्षा-व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई। यात्रा को प्रदेश में ऐतिहासिक स्वरूप देने की दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर भी सहमति बनी।
श्री पारवानी ने बताया कि सभी जिलों को जारी किए गए प्रमुख दिशा-निर्देश-प्रदेश कार्यालय द्वारा सभी जिलों को नीचे दिए गए विस्तृत दिशा-निर्देश भेजे गए हैं, जिनके आधार पर सभी जिला समितियाँ तेज़ी से तैयारियाँ कर रही हैं: 1. स्वागत एवं रथ पूजन कार्यक्रम यात्रा जब जिले की सीमा में प्रवेश करे, तब भव्य स्वागत, स्वदेशी रथ/संकल्प रथ का पूजन, दीप प्रज्वलन, स्थानीय व्यापारिक संगठनों की संयुक्त सहभागिता, 2. संवाद एवं प्रेरणा सत्र व्यापारियों, महिला उद्यमियों और युवाओं के साथ प्रेरणा सत्र।


