कारोबार

व्यापारिक संगठनों की उपस्थिति में स्वदेशी संकल्प यात्रा को रमन ने दिखाई हरी झंडी
28-Nov-2025 2:27 PM
व्यापारिक संगठनों की उपस्थिति में स्वदेशी संकल्प यात्रा को रमन ने दिखाई हरी झंडी

स्वदेशी संकल्प यात्रा का ऐतिहासिक आगाज

रायपुर, 28 नवंबर। कैट ने बताया कि संस्कारधानी राजनांदगांव में आज एक भव्य एवं ऐतिहासिक दृश्य देखने को मिला, जब छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सैकड़ों व्यापारिक संगठनों की उपस्थिति में स्वदेशी संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह यात्रा आगामी 27 नवम्बर 2025 से 21 दिसम्बर 2025 तक पूरे प्रदेश में भ्रमण कर जन-जागरण का एक विराट अभियान बनकर उभरेगी।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी तथा स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक जगदीश पटेल ने बताया कि यात्रा को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह का माहौल है और प्रत्येक जिला इकाई में इसका अभूतपूर्व एवं भव्य स्वागत आयोजित किया जाएगा। यह यात्रा प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वदेशी के पुनर्जागरण’ के आह्वान को प्रदेश के प्रत्येक शहर, कस्बे और बाजार तक पहुँचाने का माध्यम है।

 

श्री पारवानी एवं श्री पटेल ने बताया कि यात्रा के दौरान प्रदेश के प्रमुख नगरों में -स्वदेशी बेचो - स्वदेशी खरीदो अभियान, आत्मनिर्भर भारत पर सेमिनार, स्वदेशी उद्यमिता पर कार्यशालाएँ, युवाओं, महिलाओं एवं उपभोक्ताओं हेतु विशेष सम्मेलन, आयोजित किए जाएंगे।

कैट ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव यह संदेश दिया है कि जब देशवासी लोकल के लिए वोकल होंगे, तभी भारत आत्मनिर्भर बन सकेगा। छोटे व्यापारी, कारीगर और उद्यमी ही भारत की वास्तविक शक्ति हैं। इन्हीं विचारों से प्रेरित होकर कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच ने, अन्य प्रमुख संगठनों के सहयोग से, स्वदेशी संकल्प यात्रा को एक मजबूत और व्यापक जन-आंदोलन में परिवर्तित करने का संकल्प लिया है। कैट, स्वदेशी जागरण मंच, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, राजनांदगांव जिला इकाई सहित अनेक व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी एवं व्यापारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट