कारोबार

नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देता आंजनेय हैकथॉन
21-Sep-2025 3:58 PM
नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देता आंजनेय हैकथॉन

रायपुर, 21 सितंबर। आंजनेय यूनिवर्सिटी ने बताया कि नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है। विश्वविद्यालय में इस वर्ष पहली बार स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का इंटरनल राउंड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में विश्वविद्यालय के सात प्रमुख संकायों इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फॉरेंसिक, विज्ञान, विधि, प्रबंधन और वाणिज्य – के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 120 से अधिक प्रतिभागियों ने 20+ टीमों के रूप में नवोन्मेषी समाधान प्रस्तुत किए।

यूनिवर्सिटी के चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं पर कार्य करने और तकनीकी, प्रबंधन तथा विधिक दृष्टिकोण से समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च, टीमवर्क और इनोवेशन की क्षमता को बढ़ाती है। माननीय कुलपति डॉ टी रामाराव ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न उद्योग जगत के विशेषज्ञों को जज के रूप में आमंत्रित किया गया। इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के आइडिया, प्रोटोटाइप, प्रस्तुति और सामाजिक-औद्योगिक उपयोगिता का मूल्यांकन किया।


अन्य पोस्ट