कारोबार

डेवलपर्स, निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स से जुडऩे और वैश्विक रुझान समझने मिला मंच-लाहोटी
13-Sep-2025 3:39 PM
डेवलपर्स, निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स से जुडऩे और वैश्विक रुझान समझने मिला मंच-लाहोटी

सिंगापुर नेटकॉन 2025 में क्रेडाई छत्तीसगढ़ की जोरशोर भागीदारी

रायपुर, 13 सितंबर। क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष पंकज लाहोटी ने बताया कि 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर का सफल दौरा किया, जहाँ उन्होंने क्रेडाई नेटकोन के 23वें संस्करण में भाग लिया।

श्री लाहोटी ने बताया कि 11 से 13 सितंबर तक होटल मरीना बे सैंड्स में आयोजित इस 3-दिवसीय कार्यक्रम की थीम है रियल एस्टेट राइजिंग, भारत सोरिंग: $30 ट्रिलियन टू विजन यानि रियल एस्टेट सेक्टर की उन्नति से भारत की उन्नति को गति मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को $30 ट्रिलियन तक ले जाने में मदद मिलेगी।

श्री लाहोटी ने बताया कि इस विषय ने 2047 तक भारत के महत्वाकांक्षी आर्थिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में रियल एस्टेट क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। इस कार्यक्रम ने क्रेडाई छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल को रियल एस्टेट डेवलपर्स, निवेशकों और पॉलिसी मेकर्स के साथ जुडऩे और भारत के शहरी भविष्य को आकार देने वाले वैश्विक रुझानों को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।

श्री लाहोटी ने बताया कि कार्यक्रम की थीम ने केवल घर बनाने के लिए ही नहीं, बल्कि जलवायु-अनुकूल शहरों के निर्माण और इकोसिस्टम यानि पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने के लिए भी रियल एस्टेट सेक्टर की प्रतिबद्धता को सुदृढ़ किया।

श्री लाहोटी ने बताया कि क्रेडाई छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री पंकज लाहोटी ने कहा, क्रेडाई नेटकोन 2025 से काफी कुछ सीखने मिला, जिसने रियल एस्टेट सेक्टर की असीम संभावनाओं को सुदृढ़ किया। यह विषय, रियल एस्टेट राइजिंग, भारत सोरिंग सिर्फ एक टैगलाइन से कहीं ज़्यादा है।


अन्य पोस्ट