कारोबार

नई दिल्ली/स्विट्जऱलैंड, 12 सितंबर। भारतीय डेविस कप टीम के समन्वयक गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि प्रतिष्ठित डेविस कप 2025 के विश्व ग्रुप-मुकाबले में भारत और स्विट्जऱलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबलों की आज मैच टाई हेतु ड्रा निकला गया जिसमे कल पहले सिंगल्स मैच में भारत के दक्षिनेश्वर सुरेश स्वीटज्ररलैंड के जेरूम कायम से, एवं दूसरे सिंगल्स में सुमित नांगल स्विट्जऱलैंड के मार्क एंडरिया हसलर से भिड़ेगे।
श्री होरा ने बताया कि मेजबान देश के खिलाफ इतने बड़े मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे यह जिम्मेदारी सौंपने के लिए मैं अखिल भारतीय टेनिस संघ का आभारी हूँ। उन्होंने बताया कि ्रढ्ढञ्ज्र के कोषाध्यक्ष रोहित राजपाल और महासचिव अनिल धूपर की निर्देश और मार्गदर्शन ने इस यात्रा को और खास बना दिया है। टीम को स्विट्जऱलैंड स्थित भारतीय दूतावास का दौरा करने का भी अवसर मिला, जिसे होरा ने गर्व और भावुक क्षण बताया।
श्री होरा ने बताया कि टीम इन दिनों गहन अभ्यास सत्रों में जुटी हुई है। अभ्यास के साथ-साथ खिलाडिय़ों ने टीम डिनर और मेलजोल से आपसी तालमेल और आत्मविश्वास भी मजबूत किया है। भारतीय टीम समन्वयक ने कहा—हमारे खिलाड़ी पूरे जुनून और अनुशासन के साथ मेहनत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि आने वाले मुकाबलों में वे अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत का नाम रोशन करेंगे।
श्री होरा ने बताया कि टेनिस प्रेमियों में अब शुक्रवार के मुकाबले को लेकर उत्साह बढ़ गया है। सभी की निगाहें भारतीय खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर टिकी हुई हैं।