कारोबार

2023 माशिमं बोड परीक्षा में चौथे स्थान से प्राविण्य सूची में आयी रायपुर कॉन्वेंट छात्रा
11-Sep-2025 2:22 PM
2023 माशिमं बोड परीक्षा में चौथे स्थान से प्राविण्य सूची में आयी रायपुर कॉन्वेंट छात्रा

रायपुर, 11 सितंबर। रायपुर कॉन्वेंट स्कूल ने बताया कि रायपुर कॉन्वेंट उ.मा.वि. राजेन्द्र नगर रायपुर की छात्रा कु. रेशम खत्री (वाणिज्य संकाय) सत्र 2023 में माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर की बोड परीक्षा में प्राविण्य सूची में चौथा स्थान प्राप्त कर शाला को गौरान्वित किया।

स्कूल ने बताया कि विद्यालय द्वारा छात्रा को सभी मुख्य अतिथि विशेष अतिथि विद्यालय के  सचिव श्री कमल कसार एवं श्री संजय श्रीवास्तव नागारिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि श्रीमती फूलबासन देवी यादव (राष्ट्रपति द्वारा पऽश्री से सम्मानित), श्री अनिल द्विवेदी (सूचना एवं प्रसारण विभाग प्रमुख), श्री संतोष कुमार साहू (सदस्य जल कार्य विभाग),श्रीमती डॉ.ममता साहू (प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा छत्तीसगढ़),श्रीमती गायत्री नवरंगे (पार्षद वार्ड-50), श्री विनय निर्मलकर (पार्षद वार्ड-52), श्री अरूण श्रीवास्तव (झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कार्यकारिणी सदस्य), श्री राजेंद्र जैन (लेखाकार), श्री क्षेमेन्द्र शर्मा (भाजपा कार्यकर्ता)।

स्कूल ने बताया कि  शिक्षक दिवस के सम्मान समारोह के अवसर पर साल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर कु. रेशम खत्री को एक लाख रूपये का चैक शहीद स्मारक भवन रायपुर में प्रदान किया गया एवं विद्यालय के सभी  शिक्षक-शिक्षिकाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह, श्रीफल देकर किया गया। उक्त अवसर पर सचिव कमल कसार, आदित्य कसार, श्रीमती रेणुका ताम्रकार।

इस अवसर पर शहीद स्मारक भवन में,सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने हेतु, प्रेरित किया।


अन्य पोस्ट