कारोबार

रायपुर, 10 सितंबर। जितेन्द्र गोलछा ने अपनी नियुक्ति पर कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी के प्रति किया आभार व्यक्त करते हुए कहा कि (कैट) के छत्तीसगढ़ चेप्टर में आगामी दो वर्षों के लिए प्रदेश कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। जिसमें रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव जितेन्द्र गोलछा को कैट में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा ने अपनी नियुक्ति पर कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन अमर पारवानी के प्रति आभार व्यक्त किया।
श्री गोलछा ने बताया कि कैट नेतृत्व ने जिस विश्वास और भरोसे के साथ कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रदेश उपाध्यक्ष का दायित्व दिया है उसे पर खरा उतरने में वे समर्पित होकर काम करेंगें। श्री गोलछा पूर्व में रायपुर सराफा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पद, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश मंत्री पद का भी दायित्व निर्वाहन कर चुके है और अभी वर्तमान में रायपुर सराफा एसोसिएशन के सचिव के पद का निर्वहन कर रहें है। उन्होंने बताया कि रायपुर सराफा एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित मित्रजनों ने उन्हें से बधाई व शुभकामनाएँ दी।