कारोबार

रायपुर, 9 सितंबर। छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के साढ़े 3 सौ साल शहीदी पर्व को समर्पित रायपुर से श्री पटना साहिब एवं राजगीर तीर्थ यात्रा को छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, समाज सेवक परविंदर सिंह भाटिया, बाबा बुढ़ा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, परमजीत सिंह सलूजा, जागीर सिंह बावा ने राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन पर अरदास कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
समाज ने बताया कि बेमेतरा जिला के अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा के नेतृत्व में यह 200 लोगों का जत्था श्री पटना साहिब दर्शन के लिए रवाना हुआ। छत्तीसगढ़ सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, समाजसेवक परविंदर सिंह भाटिया, बाबा बुढ़ा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, परमजीत सिंह सलूजा, जागीर सिंह बावा, गुरमीत सिंह टोनी, नरेंद्र सिंह हरगोत्र, मनजीत सिंह भाटिया स्वर्ण सिंह चावला ने यात्रा का नेतृत्व करने वाले हरदीप सिंह राजा छाबड़ा, इंदर सिंह दत्ता, यश सलूजा, शैली छाबड़ा सहित वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों को सरोपा देकर सम्मानित किया।
समाज ने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350 वें शहीदी दिवस को समर्पित श्री पटना साहिब एवं राजगीर तीर्थ यात्रा का आयोजन करने वाले छत्तीसगढ़ सिख समाज बेमेतरा जिला अध्यक्ष हरदीप सिंह राजा छाबड़ा ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, समाजसेवक परविंदर सिंह भाटिया, बाबा बुढ़ा जी साहिब गुरुद्वारा के प्रधान हरकिशन सिंह राजपूत, परमजीत सिंह सलूजा, जागीर सिंह बावा, गुरमीत सिंह टोनी, नरेंद्र सिंह हरगोत्र, मनजीत सिंह भाटिया स्वर्ण सिंह चावला को विशेष रूप से बनाए गए स्मृति चिन्ह एवं शाल देकर सम्मानित किया7
समाज ने बताया कि इस तीर्थ यात्रा के लिए पिछले दो महीने से तैयारियां की जा रही थी, इस तीर्थ यात्रा में बेमेतरा, कवर्धा, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, रायपुर, बिलासपुर, तखतपुर और मुंगेली के सिक्ख परिवार तख्त श्री पटना साहिब एवं राजगढ़ की पावन यात्रा के लिए उत्साहित थे, 100 लोगों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने का टारगेट था परंतु लोगों के उत्साह और श्रद्धा के कारण इस यात्रा जत्थे में 200 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया इसके बाद अन्य लोगों को अगली बार के जत्थे में ले जाने के आश्वासन के साथ रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया।
समाज ने बताया कि तख्त श्री पटना साहिब सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह साहब जी का जन्म स्थान है। जहां गंगा नदी के किनारे गुरुजी का बचपन बीता, सिख समाज के पांच अकाल तख्तों में से एक तख्त श्री पटना साहिब भी है।