कारोबार

भोला प्रसाद तिवारी स्मृति रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में सुष्मिता, नीरव, इशी विजेता
02-Sep-2025 2:43 PM
भोला प्रसाद तिवारी स्मृति रैंकिंग टेबल टेनिस स्पर्धा में सुष्मिता, नीरव, इशी विजेता

रायपुर, 2 सितंबर। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया किछत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के द्वारा रोटरी क्लब ऑफ़ रायपुर ग्रेटर के सहयोग से दिनांक 29 से 31 अगस्त, 2025 तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, बुढ़ापारा, रायपुर में आयोजित  श्री भोला प्रसाद तिवारी स्मृति प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता -2025  में कल  सीनियर महिला एकल वर्ग तथा यूथ अंडर-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग संपन्न हुयी ।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि सीनियर महिला एकल वर्ग तथा यूथ हृष्ठश्वक्र-11 (होप्स) बालक एवं बालिका एकल वर्ग प्रतियोगिता के  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह  के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के सेवानिवृत सचिव (राज्य वित्त आयोग) एवं खेल विभूति पुरस्कार अवार्डी डा. भरत अग्रवाल जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ की तकनीकि समिति के चेयरमेन श्री अरविंद कुमार शर्मा जी ने किया।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि  मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी सह सचिव प्रेमराज जाचक एवं मुख्य निर्णायक पी.एन. मजूमदार उपस्थित थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री पी.एन. मजूमदार तथा सहायक मुख्य निर्णायक श्री अजीत बेनर्जी एवं श्री भूपेंद्र सिंह राजवंशी हैं । 


अन्य पोस्ट