कारोबार

जीएसटी काउंसिल बैठक के लिए कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे सुझाव
02-Sep-2025 2:42 PM
जीएसटी काउंसिल बैठक के लिए कैट ने केंद्रीय वित्त मंत्री को भेजे सुझाव

रायपुर, 2 सितंबर। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने बताया कि संयुक्त रूप से बताया कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ ने आगामी 3 एवं 4 सितम्बर को आयोजित होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक के लिए राज्यभर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों से प्राप्त सुझावों को संकलित कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को भेजा है।

श्री पारवानी ने बताया कि प्रदेश के व्यापार जगत ने व्यापक चर्चा एवं विचार-विमर्श के बाद जिन बिंदुओं को चिन्हित किया है, वे न केवल व्यापारियों और उद्योग जगत बल्कि किसानों, छात्रों एवं आम उपभोक्ताओं के हित से भी जुड़े हुए हैं। मुख्य सुझाव निम्नानुसार हैं-स्टेशनरी उत्पादों पर जीएसटी 5 प्रतिशत  किया जाए। ताकि शिक्षा की लागत घटे और छात्रों एवं संस्थानों को राहत मिले। स्कूल बसों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया जाए। जिससे शिक्षा क्षेत्र पर बोझ कम हो और बच्चों की सुरक्षित बसों की उपलब्धता सुनिश्चित हो। वस्त्र एवं फुटवियर  वस्त्र एवं फुटवियर के उत्पादों पर 5 प्रतिशत लगाया जाए।

श्री पारवानी ने बताया कि पोहा एवं मुरमुरा को करमुक्त (छप्स्) श्रेणी में रखा जाए ये आम जनता का दैनिक आहार है एवं ग्रामीण उद्योगों से जुड़ा है। साइकिल, रिक्शा एवं पुर्जों पर एक समान जीएसटी दर - ताकि अनुपालन सरल हो और विवाद खत्म हों।


अन्य पोस्ट