कारोबार
रायपुर, 27 अगस्त। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल कि कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) छत्तीसगढ़ चैप्टर के प्रदेश कार्यालय में आज एक गरिमामय एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर राजेन्द्र जग्गी का कैट परिवार द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया।
कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य अमर पारवानी ने कहा कि राजेन्द्र जग्गी को मिल एंड मशीनरी मर्चेंट एसोसिएशन के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर व्यापारी जगत ने इसे उनकी सत्यनिष्ठा, निष्पक्ष नेतृत्व क्षमता और व्यापारी समाज के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण बताया।


