कारोबार
रायपुर, 24 अगस्त। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी, प्रदेश चेयरमेन श्री मगेलाल मालू, प्रदेश चेयरमेन श्री विक्रम सिंहदेव, प्रदेश एक्जीक्यूटिव चेयरमेन श्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश अध्यक्ष श्री परमानंद जैन, प्रदेश महामंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कैट एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान में स्प्री 2025 योजना पर कैट के प्रदेश कार्यालय में कार्यशाला सम्पन्न हुई।
श्री पारवानी ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारी श्री रत्नेश राजन्य जी, डिप्टी डायरेक्टर, ईएसआईसी श्री रोहित गुप्ता जी डिप्टी डायरेक्टर ईएसआईसी श्री एन. के. धीरेन्द्र पटनायक जी, क्षेत्रिय निर्देशक प्रभारी ईएसआईसी एवं डॉ. श्वेता मिश्रा जी, राज्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे । कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अधिकारियों की टीम ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने ैस्प्री 2025 योजना (Scheme to Promote Registration of Employers@Employee) के अंतर्गत 1 जुलाई से 31 दिसम्बर 2025 तक की विशेष पंजीकरण विंडो आरंभ की है। इस पहल का उद्देश्य ऐसे सभी नियोक्ताओं को ईएसआई में व्याप्त करना है जो अभी तक ईएसआई अधिनियम के दायरे में नहीं आए हैं।
श्री पारवानी ने बताया कि इस योजना की प्रमुख विशेषताएँ-पंजीकरण करने वाले नियोक्ताओं के लिए कवरेज से पूर्व की अवधि में कोई निरीक्षण या कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी। व्याप्ति नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मानी जाएगी। पंजीकरण की तारीख से कर्मचारियों का पंजीकरण होने पर ही उनको इस योजना का लाभ मिलेगा।
श्री पारवानी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा लाभ, स्वयं एवं परिवार के लिए प्राथमिक से तृतीयक स्तर की चिकित्सा सुविधा, बीमारी, मातृत्व व दुर्घटना/मृत्यु पर नकद सहायता, तथा मेडिकल/डेंटल कॉलेजों में बच्चों के लिए आरक्षित सीटें। इस योजना के तहत नियोक्ता श्रम सुविधा पोर्टल, ईएसआईसी पोर्टल या एमसी पोर्टल के माध्यम से स्वयं से बहुत ही आसानी के साथ पंजीकरण कर सकते हैं।कैट, युवा कैट, महिला, कैट एवं टं्रासपोर्ट कैट पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


