कारोबार

क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो की तैयारियां हुईं पूरी और सारे स्टॉल बुक, 22 से रायपुर इंडोर स्टेडियम में
21-Aug-2025 2:47 PM
क्रेडाई प्रॉपर्टी एक्सपो की तैयारियां हुईं पूरी और सारे स्टॉल बुक, 22 से रायपुर इंडोर स्टेडियम में

बैंक और रेरा के स्टॉल भी शामिल

रायपुर, 21 अगस्त। क्रेडाई छत्तीसगढ़ ने बताया कि प्रॉपर्टी खरीदी का पर्याय बन चुका क्रेडाई प्रापर्टी एक्सपो एक बार फिर कई नए व पुराने प्रोजेक्ट्स के साथ सभी प्रकार के विकल्प लेकर 22 से 24 अगस्त तक इंडोर स्टेडियम, बूढ़ापारा में आयोजित किया जाएगा। इस प्रॉपर्टी एक्सपो में 40 डेवलपर्स अपने 250 से अधिक प्रोजेक्ट्स के साथ मौजूद रहेंगे।

क्रेडाई ने बताया कि पुराने प्रोजेक्ट्स पर कार्य चल ही रहे हैं, लेकिन कई नए प्रोजेक्ट्स की भी जानकारी साथ वहां प्रॉपर्टी बुक करने का मौका भी मिलेगा। खास बात यह है कि बायर्स के पास ढेरों विकल्प होंगे ताकि वे पसंदीदा लोकेशन और सुविधा अनुरूप बजट के साथ प्रॉपर्टी चुन सकें। इस एक्सपो में सबके के लिए सब मिलेगा। प्रॉपर्टी बायर्स के लिए निवेश करने करने का यही सबसे अच्छा मौका है क्यों कि कल करे सो आज कर, आज करे सो अब यानि निवेश का इससे बढिय़ा मौका अब प्रापर्टी बायर्स को नहीं मिलेगा।

क्रेडाई ने बताया कि इसलिए अब इस  मौके का फायदा उठाते हुए इन तीन दिनों में अपनी प्रॉपर्टी ज़रूर खरीदें। क्रेडाई की विश्वसनीयता पर कोई दो राय नहीं है, फिर भी बायर्स की हर शंका का निदान करने और प्रॉपर्टी से जुड़ी ज़रूरी लीगल इन्फॉर्मेशन देने के लिए छत्तीसगढ़ रियल एस्टेट रेग्यूलिटरी अथॉरिटी (रेरा) का स्टाल भी होगा, जहां से हर प्रोजेक्ट की सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी।

क्रेडाई ने बताया कि अब फाइनेंस की वजह से आपका सपना अधूरा नहीं रहेगा। इस एक्सपो में काफी आसान शर्तों पर बैंकिंग स्टाल में फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। प्रॉपर्टी एक्सपो की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं और सभी स्टाल्स भी बुक किए जा चुके हैं।

क्रेडाई ने बताया कि इस एक्सपो में प्रॉपर्टी बुकिंग पर बिल्डर्स व क्रेडाई की ओर से ढेरों ऑफर्स पाने का सुनहरा अवसर भी मिलेगा। बेस्ट प्रॉपर्टी लिए बेस्ट डील्स करने का यह सबसे अच्छा अवसर होगा।


अन्य पोस्ट