कारोबार

स्व. अर्जुन सिंह शेखावत स्मृति पिक्लबॉल स्पर्धा
21-Aug-2025 2:46 PM
स्व. अर्जुन सिंह शेखावत स्मृति पिक्लबॉल स्पर्धा

100 खिलाडिय़ों ने दर्शाई प्रतिभा-खेल भावना

35+ सीनियर डबल्स मुकाबले में दिपिन-चरणदीप रहे विजेता

रायपुर, 21 अगस्त। ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन ने बताया कि आईपा के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ स्टेट पिक्लबॉल एसोसिएशन द्वारा स्व. अर्जुन सिंह शेखावत स्मृति 5वां छत्तीसगढ़ स्टेट पिक्लबॉल चेपियनशिप का आयोजन दिनांक 15-17 अगस्त को वीआईपी क्लब में आर सी पी पिक्लबॉल एकेदेमी में किया जाएगा।

एसोसिएशन के रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस राज्य चेम्पीयनशिप में बालक एवं बालिकाओं के अंडर 12,14,16,19 सिंगल्स एवं डबल्स के मुकाबले खेले गए वही पुरुषो एवं महिलाओ की ओपन केटेगरी, 35+,50+,के सिंगल्स एवं डबल्स के मुकाबले होंगे, साथ ओपन मिक्स डबल्स एवं स्प्लिट एज डबल्स के मुकाबले भी खेले गए लगभग 100 महिला एवं पुरुष खिलाडिय़ों ने लगातार 3 दिन प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

 

श्री चौहान ने यह भी बताया कि रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़ सहित अन्य जिलों के खिलाडिय़ों ने इस  प्रतियोगिता में शिरकत की आज अंतिम दिन प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले खेले गए विजेताओं को छ्ग ओलम्पिक संघ के महासचिव डॉ विक्रम सिंह सिसोदिया ने पुरसस्कृत किया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डॉ कीर्ति सिसोदिया एवं वी आई पी क्लब के चेयरमेन राकेश पांडे खिलाडिय़ों के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट