कारोबार

ज्योतिषीय मार्गदर्शन से व्यापार उन्नति संभव-थौरानी
21-Aug-2025 2:45 PM
ज्योतिषीय मार्गदर्शन से व्यापार उन्नति संभव-थौरानी

चेंबर में ज्योतिष द जीपीएस ऑफ लाइफ कार्यक्रम संपन्न

रायपुर, 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रोलबोल कम्युनिटी के संयुक्त तत्वाधान में, व्यापारिक क्षेत्र में उन्नति और प्रगति के लिए ज्योतिष के महत्व पर आधारित एक विशेष कार्यक्रम ज्योतिष: द जीपीएस ऑफ लाइफ का सफल आयोजन किया गया।

श्री थौरानी ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य व्यवसायियों को यह समझाना था कि ज्योतिषीय ज्ञान का उपयोग करके वे अपने व्यापार में आने वाली चुनौतियों को कैसे पार कर सकते हैं और सफलता की नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं। हम सब एक ऐसे विषय पर चर्चा करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जो हमारे व्यापारिक जीवन में एक नई दिशा और ऊर्जा ला सकता है। हम सभी जानते हैं कि व्यापार में सफलता केवल कड़ी मेहनत और सही रणनीति से नहीं मिलती, बल्कि इसके पीछे कई अदृश्य शक्तियां भी काम करती हैं।

श्री थौरानी ने बताया कि कैसे ज्योतिष विज्ञान एक मार्गदर्शक के रूप में हमारे व्यापार को नई ऊँचाइयों तक ले जा सकता है। कैसे ज्योतिष विज्ञान का प्रभाव हमारे व्यापारिक निर्णयों को प्रभावित करता है और हम कैसे इन प्रभावों को अपनी प्रगति के लिए उपयोग कर सकते हैं। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध ज्योतिषी, श्री संदीप कोचर, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने व्यापार में ग्रहों की स्थिति और उनके प्रभाव पर विस्तृत जानकारी दी, और उपस्थित लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का ज्योतिषीय समाधान भी प्रदान किया।

श्री कोचर ने बताया कि कैसे सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए ज्योतिष एक मार्गदर्शक के रूप में कार्य कर सकता है। उन्होंने व्यापारिक निर्णयों, निवेश और विस्तार योजनाओं में ज्योतिष के उपयोग पर जोर दिया। डॉ इला गुप्ता , प्रदेश अध्यक्ष महिला विंग ने स्वदेशी जागरण मंच और स्वावलंबी भारत अभियान के तहत स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए सभी उपस्थित जन से शपथ दिलाई।


अन्य पोस्ट