कारोबार
आंजनेय विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह
रायपुर, 19 अगस्त। आंजनेय विश्वविद्यालय ने बताया कि 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अंजय शुक्ला रहे । उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की याद दिलाता है और युवाओं को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन, एकता और मेहनत को अपने जीवन का मूलमंत्र बनाने का आह्वान किया।
विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि भारत, आज दुनिया का सबसे युवा देश है, जहाँ लगभग 65 प्रतिशत जनसंख्या 35 वर्ष से कम उम्र की है। हमारे पास ऊर्जा, जोश और नई सोच से भरा एक विशाल मानव संसाधन है। युवा राष्ट्र तभी प्रगति करेगा जब उसकी ऊर्जा शिक्षा, तकनीक, नवाचार और राष्ट्र निर्माण में लगे । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के माननीय महानिदेशक डॉ बी सी जैन, कुलपति डॉ टी रामाराव, प्रति कुलपति डॉ. सुमित श्रीवास्तव, कुलसचिव डॉ रुपाली चौधरी, अकादमिक डायरेक्टर डॉ संध्या वर्मा, डायरेक्टर डॉ जयेंद्र नारंग समस्त संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय ने बताया कि कार्यक्रम का संयोजन और धन्यवाद ज्ञापन संकायाध्यक डॉ. निधि शुक्ला ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉ. राहुल तिवारी विभागाध्यक्ष पत्रकारिता विभाग और कुमारी विद्याभूषण सहायक प्राध्यापक शिक्षा संकाय द्वारा किया गया और अंत में ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ समारोह का समापन हुआ।


