कारोबार
रायपुर, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किला के प्राचीर से जीएसटी को लेकर ऐतिहासिक घोषणा की हैं। इस घोषणा के होते ही व्यापारी वर्ग में उत्साह, उमंग एवं उल्लास है। इस घोषणा का हर व्यापारी वर्ग ने अभिनंदन किया है।
श्री थौरानी ने बताया कि यह घोषणा देशहित व जनहित में है। इससे आम नागरिकों को कर से राहत मिलेगी, जिससे खरीदी भी बढ़ेगी। यह घोषणा विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए संजीवनी साबित होगी। देशवासियों के लिए एक विशेष तोहफ़े की घोषणा करते हुए कहा है कि इस दिवाली पर देश को अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार मिलने वाले हैं।
श्री थौरानी ने बताया कि पिछले आठ वर्षों में देशभर में कर प्रणाली में बड़े बदलाव और कर के बोझ को कम करने के बाद अब इस सुधार से सामान्य व्यक्तिगत ज़रूरतों वाली सेवाओं पर कर में उल्लेखनीय कमी आएगी। इससे रूस्रूश्व क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा और भारतीय अर्थव्यवस्था को नई गति प्राप्त होगी। इससे व्यापार में पारदर्शिता बढ़ेगी, कारोबारियों पर कर का बोझ घटेगा और उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी। छोटे और मध्यम कारोबारियों को कम टैक्स दर और सरल अनुपालन का लाभ मिलेगा।
श्री थौरानी ने बताया कि टैक्स घटने से वस्तुओं/सेवाओं की कीमत घटेगी, जिससे खरीदारी बढ़ेगी और व्यापार का वॉल्यूम बढ़ेगा। त्रस्ञ्ज रिटर्न और नियमों को आसान बनाने के सुधार से समय और लागत दोनों की बचत होगी। इससे भारतीय व्यापारियों को विदेशी उत्पादों से प्रतिस्पर्धा करने में भी बढ़त मिलेगी। कर का बोझ घटने और रूस्रूश्व को प्रोत्साहन मिलने से उद्योग व व्यापार का विस्तार होगा। छोटे व्यापारी भी बड़े बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे, जिससे आर्थिक विकास में व्यापक भागीदारी सुनिश्चित होगी।


