कारोबार

पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर उद्योगों, नियोक्ताओं, विनिर्माण संस्थानों को मिली जागरूकता
13-Aug-2025 2:54 PM
पीएम विकसित भारत रोजगार योजना पर उद्योगों, नियोक्ताओं, विनिर्माण संस्थानों को मिली जागरूकता

सीजी कैट का प्रतिनिधि मंडल शामिल

रायपुर, 13 अगस्त। कैट ने बताया कि देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना पर जागरूकता कार्यक्रम में परमानन्द जैन के नेतृत्व में कैट का प्रतिनिधि मंडल शामिल हुआ। महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नियोक्ताओं, औद्योगिक इकाइयों, विनिर्माण क्षेत्र में कार्यरत संस्थानों एवं ठेकेदारों को योजना के लाभों तथा उससे जुड़ी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना था।

अपर केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त वी. रंगनाथ ने प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के संबंध में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा विनिर्माण क्षेत्र में नये रोजगार सृजन कामगारों के समाजिक सुरक्षा क्षेत्र का विस्तार करनें और उन्हें आर्थिक स्थिरता प्रदान करनें के उद्ेदश्य से प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना की घोषणा की गई है।

 

उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के अंतर्गत पहली बार नौकरी लगने और कर्मचारी का यूएएन जनरेट होनें पर कर्मचारी को प्रोत्साहन राशि के तौर पर 6-6 महीनों के अंतराल  में दो किश्तों में अधिकतम 15000/- रूपयें की राशि प्रदान की जायेगी और दूसरी ओर भविष्य निधि अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत संस्थानों के नियोक्ताओं को नये रोजगार सृजन पर एवं 06 माह के समापन पर प्रति कर्मचारी 3000/- रूपये की प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी। 

उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के क्रियान्वयन से नये रोजगार के सृजन के साथ ही कामगारों के आर्थिक स्थिरता प्राप्त होगीं। इस योजना का लाभ दिनांक 01 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच सृजित रोजगार पर लागू होगा जिसके अंतर्गत एक लाख रूपयें तक वेतन पाने वाले कर्मचारी ही इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे। 


अन्य पोस्ट