कारोबार

सप्ताह में सोने और चांदी भाव में रिकॉर्ड तेजी-मालू
11-Aug-2025 2:39 PM
सप्ताह में सोने और चांदी भाव में रिकॉर्ड तेजी-मालू

रायपुर, 11 अगस्त। रायपुर सराफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरखमालू ने बताया कि पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 28 00 प्रति 10 ग्राम एवं चांदी 5200 प्रति किलोग्राम बढ़ी।

श्री मालू ने बताया कि सोने एवं चांदी के भाव बढऩे काकारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विभिन्न देशों पर अलग-अलग आयत शुल्क एवं पेनल्टी लगाया गया है इससे अमेरिका में आयात होने वाली वस्तुएं महंगी होगी और अमेरिका में महंगाई बढेगी जिसका प्रभाव अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा वृश्चिक बाजार में अनिश्चिताका वातावरण बन रहा है।

श्री मालू ने बताया कि स्टॉकिस्ट एवं निवेशक सुरक्षित निवेश पर जोर देते हुए सोनेएवं चांदी में निवेश कर रहे हैं अमेरिकी फेडरल बैंक कि आगामी बैठक में ब्याज दर काम किये जाने के संकेत है यह भी सोने एवं चांदीके भावो मैं वृद्धि का कारण है यदि यही स्थिति बनी रहती है तो सोने और चांदी के भाव उच्चतम स्तर पर जाने की संभावना है।


अन्य पोस्ट