कारोबार
सभी घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहरेगा
बिलासपुर, 10 अगस्त। प्रदेश प्रवक्ता एवम राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं तिरंगा यात्रा बिलासपुर संभाग प्रभारी हर्षिता पांडेय ने बताया कि प्रदेश भाजपा हर साल की तरह इस साल भी ‘हर घर तिरंगा अभियान व तिरंगा यात्रा’ का प्रदेश स्तर पर आयोजन करेगी। इसकी शुरुआत आगामी 10 अगस्त से होगी।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि इसके लिए छत्तीसगढ़ भाजपा ने प्रदेश, जिला एवं मंडल स्तर पर समिति का गठन किया है,प्रदेश समिति जिसमें पर्यटन मंडल के अध्यक्ष नीलू शर्मा को प्रदेश संयोजक बनाया गया है। वहीं सदस्य के तौर पर नान अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर और दीपेश अरोरा की नियुक्ति की गई है। हर्षिता पांडेय ने बताया कि इस सिलसिले में मंगलवार को रायपुर में समिति की बैठक हुई।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि इसमें भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आगामी 10 से 14 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा के आयोजन के निर्देश पर चर्चा की गई। इसके तहत 13 और 15 अगस्त को सभी घरों और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराया जाएगा, जिसे 15 अगस्त की शाम को सम्मानपूर्वक उतारा जाएगा। कार्यक्रमों की शुरुआत 10 अगस्त से हो जाएगी। वहीं 12 से 14 अगस्त के बीच तिरंगा यात्रा के साथ-साथ विशेष रूप से स्वच्छता अभियान का भी आयोजन किया जाएगा।
श्रीमती पांडेय ने बताया कि इस दौरान वीर शहीदों के परिजनों से भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। वहीं 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन होगा। इस दौरान भाजपा नेता मौन जुलूस का आयोजन करेंगे और विभाजन के दौरान उत्पन्न स्थिति को फोटो के जरिए प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। भाजपा के इस अभियान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है।


