कारोबार
कई जिलों के युवाओं से लेकर वरिष्ठ शामिल
रायपुर, 8 अगस्त। छत्तीसगढ़ की टूर-ट्रैवल कंपनी नमन हॉलीडेज के संचालक ने बताया कि छत्तीसगढ़ में धार्मिक भावनाओं और आध्यात्मिक आस्था का एक सुंदर उदाहरण इन दिनों देखने को मिल रहा है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए प्रस्थान कर रहे हैं। यह यात्रा न केवल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है, बल्कि एक साहसिक और आध्यात्मिक अनुभव भी प्रदान करती है।
नमन हॉलीडेज ने बताया कि इनमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक शामिल हैं, जो शिव भक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर इस कठिन लेकिन पवित्र यात्रा के लिए निकल रहे हैं। यात्रियों के जत्थे राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, राजनांदगांव समेत अन्य जिलों से रवाना हो रहे हैं। यात्रा से पहले सभी यात्रियों के लिए विशेष पूजन, हवन और विदाई समारोह आयोजित किए जा रहे हैं।
नमन हॉलीडेज ने बताया कि कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं इस कार्य में सहयोग प्रदान कर रही हैं, जिससे यात्रियों का उत्साह और अधिक बढ़ रहा है। नमन हॉलीडेज विगत 20 वर्षों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन करती आ रही है, उसके द्वारा 07/08/2025 को 21 श्रद्धालुओं का दूसरा दल रायपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए रवाना हुआ।
नमन हॉलीडेज ने बताया कियह यात्रा रायपुर-काठमांडू -नेपालगंज-सिमिकोट-हिल्सा-तकलाकोट-मानसरोवर होते हुए इसी मार्ग से वापसी के साथ पूर्ण होगी। इस दल में शामिल श्रद्धालुजन अपनी गहन श्रद्धा और शिव भक्ति के साथ यह पवित्र यात्रा कर रहे हैं। उनका उत्साह देखते ही बनता है। यात्रा को सुरक्षित और स्मरणीय बनाने हेतु नमन हॉलीडेज़ द्वारा समस्त व्यवस्थाएं जैसे ठहरने, भोजन, यात्रा मार्गदर्शन और स्वास्थ्य सुविधाओं का उत्तम प्रबंध किया गया है।


