कारोबार

सार्वजनिक स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन जरूरी-साव
07-Aug-2025 2:59 PM
सार्वजनिक स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन जरूरी-साव

लोक निर्माण विभाग अधिकारियों का प्रशिक्षण

रायपुर, 7 अगस्त। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) रायपुर शाखा कार्यालय ने बताया कि 6 एवं 7 अगस्त 2025 को नवीन विश्राम गृह, रायपुर में लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़ के सिविल एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के लिए दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभागीय अभियंताओ को भारतीय मानकों की नवीनतम जानकारी, सर्वोत्तम प्रथाओं और तकनीकी विशेषज्ञता से अवगत कराना था, जिससे वे राज्य में बुनियादी ढांचे के निर्माण में गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

कार्यालय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने की। इस अवसर पर विजय कुमार भतपहरि, प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारतीय मानक ब्यूरो, रायपुर के निदेशक एवं प्रमुख श्री एस. के. गुप्ता ने प्रशिक्षण की रूपरेखा प्रस्तुत की और बीआईएस द्वारा किये जा रहे तकनीकी प्रयासों की जानकारी साझा की।

 

श्री साव ने बताया कि सार्वजनिक स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे में राष्ट्रीय मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु अभियंताओं का तकनीकी ज्ञान और कौशल अत्यंत आवश्यक है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के नागरिकों को सुरक्षित एवं विश्वसनीय सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्री भतपहरि ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम हमारे अभियंताओं को नवीनतम तकनीकी मानकों एवं समाधान के प्रति सशक्त बनाएगा, जिससे राज्य में गुणवत्तापूर्ण विकास को बल मिलेगा।


अन्य पोस्ट