कारोबार
रायपुर, 6 अगस्त। फ्रेंडशिप डे, 3 अगस्त 2025 को दुर्गा महाविद्यालय बी.कॉम. 1992 बैच के छात्रों का महाकुंभ रियूनियन 2025 होटल बेबीलॉन कैपिटल में ऐतिहासिक भव्यता के साथ आयोजित हुआ। कार्यक्रम के आयोजक राजेश वासवानी ने बताया कि इस रियूनियन की कल्पना एवं प्रेरणा यशेष रायचुरा द्वारा की गई, जिन्होंने बताया कि 33 वर्षों पूर्व के 320 छात्रों में से 220 से अधिक साथियों को खोजकर, एकत्र कर, पुन: जोडऩे का अद्वितीय कार्य किया।
श्री वासवानी ने बताया कि वे इस आयोजन के सूत्रधार और कर्णधार रहे। कार्यक्रम की गरिमा को विशेष ऊंचाई उस समय मिली जब 11 प्रोफेसर्स एवं 3 महिला प्रोफेसर्स, जिन्होंने 33 वर्ष पूर्व विद्यार्थियों को पढ़ाया था, स्वयं उपस्थित रहे। उनके सान्निध्य में ‘क्चड्डष्द्म ह्लश ष्टशद्यद्यद्गद्दद्ग’ क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें प्रोफेसर्स श्री अनिल कालेले सर ने स्किल कम्युनिकेशन विषयगत व्याख्यान दिए। इस ऐतिहासिक पुनरावृत्ति को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया- जो इस रीयूनियन को स्वर्णिम उपलब्धि प्रदान करता है।
श्री वासवानी ने बताया कि देश-विदेश से पधारे 125 पूर्व छात्र-छात्राएं, जिनमें 90 पुरुष और 35 महिलाएं शामिल थीं, इस आयोजन में भावुकता और उत्साह से डूबे रहे। कार्यक्रम का पहला सत्र प्रोफेसर्स के शैक्षणिक जीवन-प्रवास के वाचन, शाल, श्रीफल, उपहार और आशीर्वचनों के साथ संपन्न हुआ। दिवंगत शिक्षकों एवं सहपाठियों को यशेष रायचुरा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पण की गई। इसके पश्चात स्नेहभोज के माध्यम से अतिथियों का सम्मान किया गया और प्रोफेसर्स को भावभीनी विदाई दी गई।


