कारोबार

कलिंगा विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र विद्याथियों का गर्मजोशी से स्वागत
06-Aug-2025 3:02 PM
कलिंगा विश्वविद्यालय में नए शैक्षणिक सत्र विद्याथियों का गर्मजोशी से स्वागत

रायपुर, 6 अगस्त। कलिंगा विश्वविद्यालय ने बताया किें नया शैक्षणिक सत्र के नए छात्रों के गर्मजोशी से स्वागत के साथ शुरू हुआ। विभिन्न कार्यक्रमों में नव प्रवेशित छात्रों का स्वागत करने के लिए तैयार किए गए इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन में सुचारू रूप से प्रवेश करने में मदद करना है। कार्यक्रमों की श्रृंखला 28 जुलाई 2025 को वाणिज्य एवं प्रबंधन तथा लेटरल एंट्री क्रेडिट ट्रांसफर के छात्रों के स्वागत के साथ शुरू हुई तथा ये प्रत्येक विभाग द्वारा एक समर्पित प्रेरण कार्यक्रम की मेजबानी करने तक जारी रहेगी।

विश्वविद्यालय ने बताया कि इस पहल का उद्घाटन वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय द्वारा 28 और 29 जुलाई, 2025 को प्रथम सेमेस्टर के छात्रों के लिए प्रेरण कार्यक्रम के पहले और दूसरे दिन किया गया। इसके बाद 1 अगस्त 2025 को क्रेडिट ट्रांसफर और लेटरल एंट्री छात्रों के लिए एक विशेष प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी कार्यक्रमों का समन्वय डीन छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) विभाग द्वारा किया जा रहा है। विश्वविद्यालय परिसर नव नामांकित छात्रों की ऊर्जा और उत्साह से जीवंत हो उठा। छात्रों का स्वागत पारंपरिक पंजाबी ढोल की थाप के साथ किया गया, जिसके बाद सभागार के प्रवेश द्वार पर तिलक समारोह और कलाई बैंड की रस्में निभाई गईं। एक वीडियो प्रस्तुति में कलिंगा विश्वविद्यालय की स्थापना और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों द्वारा स्वागत नृत्य सहित जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।


अन्य पोस्ट