कारोबार

एनएचएमएमआई के डॉ. गौनियाल ने कार्डियक अरेस्ट के दौरान बचाई 48 वर्षीय महिला की जान
06-Aug-2025 3:02 PM
एनएचएमएमआई के डॉ. गौनियाल ने कार्डियक अरेस्ट के दौरान बचाई 48 वर्षीय महिला की जान

रायपुर, 6 अगस्त। एमएमआई नारायणा अस्पताल, रायपुर के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट   डॉ. सुनील गौनियाल  ने बताया कि एक असाधारण चिकित्सा कौशल और टीमवर्क का परिचय देते हुए उन्होंने एवं टीम ने 48 वर्षीय महिला की जान बचाई, जो हार्ट अटैक के बाद अचानक कार्डियक अरेस्ट का शिकार हो गई थीं।

डॉ. गौनियाल ने बताया कि यह एक अत्यंत दुर्लभ और उच्च जोखिम वाली स्थिति थी, जिसमें त्वरित निर्णय और उन्नत हृदय चिकित्सा की आवश्यकता थी। महिला को किसी भी पूर्व जोखिम कारक के बिना एक घंटे से सीने में दर्द की शिकायत के साथ आपातकालीन विभाग में लाया गया था। प्रारंभिक जांच में तीव्र हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। हालांकि, उपचार शुरू होने से पहले ही उन्हें कार्डियक अरेस्ट हो गया — एक गंभीर स्थिति जिसमें दिल की धडक़न बंद हो जाती है और शरीर में रक्त प्रवाह रुक जाता है।

डॉ. गौनियाल ने बताया कि तुरंत कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन शुरू किया, जिसमें निरंतर छाती पर दबाव और कई बार इलेक्ट्रिक शॉक देना शामिल था। 30 मिनट तक लगातार प्रयासों के बावजूद महिला की धडक़न वापस नहीं आई। ऐसे में एक साहसी और दुर्लभ निर्णय लेते हुए रोगी को कैथ लैब में ले जाकर आपातकालीन एंजियोप्लास्टी करने का निर्णय लिया जारी रहते हुए। जब दिल धडक़ नहीं रहा हो और छाती पर दबाव लगातार दिया जा रहा हो, ऐसे में एंजियोप्लास्टी करना अत्यंत जटिल और जोखिम भरा होता है, जिसमें अत्यधिक समन्वय(तालमेल) और तीव्र क्रियान्वयन की आवश्यकता होती है।

 

डॉ. गौनियाल ने बताया कि चमत्कारी रूप से, अवरुद्ध धमनी को खोलने के कुछ ही मिनटों बाद महिला का दिल फिर से धडक़ने लगा। उसके बाद महिला को तुरंत आईसीयू में शिफ्ट किया गया, शिफ्टिंग के दो घंटे बाद महिला को होश आ गया और अगले दिन वेंटिलेटर से हटा दिया गया। पांच दिन बाद उन्हें पूरी तरह स्वस्थ स्थिति में छुट्टी दे दी गई, और उनके किसी भी अंग को कोई नुकसान नहीं हुआ।

डॉ. गौनियाल ने बताया कि यह हमारे द्वारा अब तक संभाले गए सबसे जटिल मामलों में से एक था, हमारा काम है प्रयास करते रहना पर जब ऐसे अकल्पनीय परिणाम मिलते है और भी अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलती है। सीपीआर के दौरान एंजियोप्लास्टी करना अत्यंत दुर्लभ और जटिल होता है।


अन्य पोस्ट