कारोबार
तीसरा अंतरराष्ट्रीय एनआरआई सम्मेलन शिकागो में
रायपुर, 6 अगस्त। नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) के कार्यकारी अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि नाचा को छत्तीसगढ़ प्रवासी भारतीय संघ के नाम से भी जाना जाता है, ने 2 अगस्त को शिकागो में अपना तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया।
श्री कर ने बताया कि अमेरिका और अन्य देशों के विभिन्न हिस्सों से छत्तीसगढ़ी प्रवासी भारतीयों ने भाग लिया, जिसका उद्देश्य वैश्विक नेटवर्किंग को बढ़ावा देना और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना था। सम्मेलन के मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने कैट के वैश्विक छत्तीसगढ़ी एनआरआई समुदाय को जोडऩे के प्रयासों की सराहना की और सभी प्रवासी छत्तीसगढिय़ों से राज्य सरकार से जुडऩे और निवेश को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया।
श्री कर ने बताया कि इस अवसर पर 18 एनआरआई बच्चों को शैक्षणिक उपलब्धियों और सामुदायिक सेवा के लिए सम्मानित किया गया। ये पुरस्कार राज्यपाल महोदय द्वारा प्रदान किए गए। कार्यक्रम में नाचा ने अपने प्रमुख प्रोजेक्ट्स भी प्रस्तुत किए-प्रोजेक्ट उड़ान-कॉलेज विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना, छत्तीसकोश-छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने का प्रयास।
श्री कर ने बताया कि नाचा की वित्तीय जानकारी और सदस्यता प्रक्रिया की भी जानकारी साझा की गई। कार्यकारी अध्यक्ष दीपाली सराओगी ने बताया कि यह नाचा का तीसरा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है, जो हर दो साल में आयोजित किया जाता है, और सभी सदस्यों को एक-दूसरे से मिलने की बहुत उत्सुकता थी।
श्रीमती सराओगी ने बताया कि मिस्टर छत्तीसगढ़ एनआरआई 2025 बने नील जोसेफ, जो लॉस एंजेलेस में रहते हैं और कोरबा से संबंध रखते हैं। शाम के सत्र में वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ विजऩ 2047 साझा किया और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकासात्मक प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी।
श्रीमती सराओगी ने यह भी बताया कि श्री चौधरी ने यह घोषणा की कि सरकार जल्द ही छत्तीसगढ़ राज्य में एनआरआई कॉन्क्लेव आयोजित करेगी, ताकि राज्य और प्रवासी छत्तीसगढिय़ों के बीच सहयोग को और सशक्त किया जा सके।


