कारोबार

एमएमआई नारायणा में भविष्य निधि योजनाओं एवं लाभों पर जागरूकता
05-Aug-2025 3:43 PM
एमएमआई नारायणा में भविष्य निधि योजनाओं एवं लाभों पर जागरूकता

रायपुर, 5 अगस्त। एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर ने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के वरिष्ठ प्रवर्तन अधिकारियों — श्री सिद्धार्थ शुक्ला एवं श्री विनोद सिंह काकोडिय़ा द्वारा भविष्य निधि योजनाओं एवं उनके लाभों पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।

हॉस्पिटल ने बताया कि इस सत्र का उद्देश्य कर्मचारियों को ईपीएफ योजनाओं की जानकारी देना था, जिसमें कर्मचारी एवं नियोक्ता अंशदान, पेंशन लाभ, बीमा कवर, और निकासी संबंधी नियम शामिल थे। सत्र में कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अधिकारियों से प्रत्यक्ष रूप से अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए।

हॉस्पिटल ने बताया कि सत्र में 1 अगस्त 2025 से लागू होने वाली नई योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा बंधु रोजगार योजना पर विशेष प्रकाश डाला गया। अधिकारियों ने इस योजना के उद्देश्यों, पात्रता मानदंडों एवं लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जो कुशल श्रमिकों को औपचारिक रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हॉस्पिटल ने बताया कि एमएमआई नारायणा हॉस्पिटल प्रबंधन ने ईपीएफओ टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सत्र कर्मचारियों को सशक्त बनाने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।


अन्य पोस्ट