कारोबार

ट्रेड, बिजनेस एंड सस्टेनेबिलिटी पाथवेज टू इनक्लूसिव एंड रेजिलिएंट ग्रोथ पर सम्मेलन
02-Aug-2025 3:28 PM
ट्रेड, बिजनेस एंड सस्टेनेबिलिटी पाथवेज टू इनक्लूसिव एंड रेजिलिएंट ग्रोथ पर सम्मेलन

हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

रायपुर, 2 अगस्त। हिदायतुल्लाह राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने बताया कि अपने सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ एंड डब्ल्यूपीओ स्टडीज़, स्कूल ऑफ लॉ एंड टेक्नोलॉजी के माध्यम से, एशियन लॉ स्कूल्स एसोसिएशन (्ररुस््र) के एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी चैप्टर के सहयोग से, 27-28 जुलाई 2025 को विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर, एचएनएलयू-्ररुस््र अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया।

विश्वविद्यालय ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एचएनएलयू के कुलपति प्रो. (डॉ.) वी.सी. विवेकानंदन ने इस बात पर बल दिया कि लाभ को उद्देश्य से अलग नहीं किया जा सकता और व्यापारिक प्रवाह जलवायु प्रभावों की अनदेखी नहीं कर सकते। प्रमुख अतिथियों में प्रो. प्रीतम बनर्जी, प्रमुख, सेंटर फॉर डब्ल्यूटीओ स्टडीज़, आईआईएफटी; प्रो. जोलीन लिन, निदेशक, एशिया-पैसिफिक सेंटर फॉर एनवायरनमेंटल लॉ, एनयूएस; और सुश्री रीना अस्थाना खैर, सीनियर पार्टनर, कोचर एंड कंपनी, दिल्ली शामिल थीं।

विश्वविद्यालय ने बताया कि उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संरक्षण के बीच संतुलन बनाने की अत्यंत आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रो. लिन ने सतत व्यापार नीतियों की तात्कालिकता को रेखांकित किया, सुश्री खैर ने पर्यावरण से समझौता किए बिना विकास प्राप्त करने की चुनौती पर बात की और प्रो. बनर्जी ने बढ़ते संरक्षणवाद की नीतियों से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मानकों के क्षरण की चेतावनी दी।


अन्य पोस्ट