कारोबार
नई दिल्ली, 1 अगस्त। टाटा पावर ने बताया कि नॉर्थ दिल्ली में लगभग 90 लाख आबादी को बिजली सप्लाई करने वाली अग्रणी पावर यूटिलिटी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टाटा पावर—डीडीएल) ने अपने परिचालन क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) बैटरी स्वैपिंग स्टेशंस को बढ़ाने और स्थापित करने के लिए बैटरी स्वैपिंग यसर्विस प्रोवाइडर मेसर्स मैग्ना युमा प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
टाटा पावर ने बताया कि समझौते के अनुसार टाटा पावर-डीडीएल बैटरी स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए स्थान उपलब्ध कराएगी, जबकि मैग्ना युमा प्राइवेट लिमिटेड इन स्टेशंस के डिजाइन, खरीद, स्थापना और रखरखाव का जिम्?मा संभालेगी। टाटा पावर-डीडीएल और मेसर्स मैग्ना युमा प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर दोनों ऑर्गनाइजेशन के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किए गए। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य कमर्शियल इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों, विशेष रूप से गिग अर्थव्यवस्था पर केंद्रित एक मजबूत ईवी ईकोसिस्टम का निर्माण करना है।
टाटा पावर ने बताया कि टाटा पावर-डीडीएल की इन्फ्रास्ट्रक्चर में विशेषज्ञता को मेसर्स मैग्ना युमा की उन्नत बैटरी-स्वैपिंग तकनीक से जोडक़र, इस पहल का उद्देश्य सस्टैनेबल ट्रांसपोर्ट सॉल्?यूशंस को अपनाने में तेजी लाना, प्रदूषण पर अंकुश लगाना और शहर में गिग श्रमिकों और डिलीवरी भागीदारों के लिए आय के अवसरों को बढ़ाना है। इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, द्विजदास बसाक ने कहा, ‘‘टाटा पावर-डीडीएल दिल्ली को बैटरी-स्वैपिंग नेटवर्क के विस्तार के लिए मैग्ना युमा के साथ साझेदारी करने पर खुशी है।


