कारोबार

राज्य में अपीडा कार्यालय से कृषि निर्यात क्षेत्र को नया विस्तार-जैन
01-Aug-2025 2:46 PM
राज्य में अपीडा कार्यालय से कृषि निर्यात क्षेत्र को नया विस्तार-जैन

रायपुर, 1 अगस्त। टीआरईएसीजी के अध्यक्ष मुकेश जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ में भारतीय कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण के कार्यालय की स्थापना की बहुप्रतीक्षित घोषणा से राज्य के कृषि, चावल एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र से जुड़े निर्यातकों में उत्साह की लहर है। यह ऐतिहासिक निर्णय छत्तीसगढ़ को कृषि निर्यात के मानचित्र पर सशक्त रूप से स्थापित करेगा।

श्री जैन ने बताया किThe Rice E&porters Association C.G. (TREACG) इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल जी और वित्त मंत्री माननीय श्री ओ.पी. चौधरी जी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता है, जिनके मार्गदर्शन और सतत प्रयासों से यह निर्णय संभव हो सका।

 

श्री जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ जैसे कृषि प्रधान राज्य में TREACG कार्यालय की स्थापना से चावल, दलहन, फल-सब्ज़ी, ऑर्गेनिक एवं प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को नई दिशा और गति मिलेगी। इससे राज्य के किसानों, मिलर्स, और उद्यमियों को अब अपने ही राज्य में प्रशिक्षण, प्रमाणीकरण, मार्गदर्शन और वैश्विक बाज़ार से जुडऩे की सुविधा सुलभ होगी।

उन्होंने आगे कहा यह निर्णय माननीय पीयूष गोयल जी की दूरदर्शिता, मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय की विकासशील सोच, तोखन साहू की तत्परता, बृजमोहन अग्रवाल की प्रतिबद्धता और ओ.पी. चौधरी के प्रभावी प्रशासनिक समन्वय का परिणाम है। ञ्जक्रश्व्रष्टत्र को विश्वास है कि इस पहल से छत्तीसगढ़ एक प्रभावी निर्यात हब के रूप में उभरेगा और राज्य की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को नया बल मिलेगा।


अन्य पोस्ट