कारोबार

अर्जुन, समाया, आर्यन और वेदी रहे ज्ञानचंद लुनिया लीग विजेता
31-Jul-2025 2:43 PM
अर्जुन, समाया, आर्यन और वेदी रहे ज्ञानचंद लुनिया लीग विजेता

रायपुर, 31 जुलाई। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा स्व. ज्ञान चंद लुनिया स्मृति-  द्वितीय रायपुर जिला त्रैमासिक लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता-2025 संपन्न हुयी।

श्री बैसवाड़े ने बताया कि प्रतियोगिता में  सीनियर पुरुष एकल वर्ग में  अर्जुन मल्होत्रा, सीनियर महिला एकल वर्ग में समाया पांडे, सब जुनियर (अंडर-15) बालक एकल वर्ग में आर्यन सिंह तथा सब जुनियर (अंडर-15) बालिका एकल वर्ग में वेदी कच्छवाहा विजेता बने।  प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव श्री विमल नायर थे।

 

श्री बैसवाड़े ने बताया किकार्यक्रम की अध्यक्षता गरियाबंद जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष श्री प्रदीप वर्मा जी ने किया तथा विशेष अतिथि कोरिया जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव श्री पी.एन. मजूमदार जी थे। मंच संचालन श्री प्रवीण निरापुरे ने किया। प्रतियोगिता में सीनियर पुरुष एवं महिला एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को  रनिंग ट्राफी, नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा सब जुनियर बालक एवं बालिका (अंडर-15)  एकल वर्ग के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाडिय़ों को रनिंग ट्राफी, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।


अन्य पोस्ट