कारोबार

वोकल फॉर लोकल के तहत महिला कैट ने रक्षाबंधन पर संस्थानों में राखियों एवं मिठाइयों का किया वितरण
30-Jul-2025 3:30 PM
वोकल फॉर लोकल के तहत महिला कैट ने रक्षाबंधन पर संस्थानों में राखियों एवं मिठाइयों का किया वितरण

रायपुर, 30 जुलाई। व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महिला प्रदेश अध्यक्ष मधु अरोरा, महिला प्रदेश महामंत्री पिंकी अग्रवाल एवं महिला प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रेरणा भट्ट ने बताया कि वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत महिला कैट द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर एक मानवीय एवं प्रेरणादायक पहल करते हुए रायपुर के विभिन्न विशेष संस्थानों में राखी एवं मिठाइयों का वितरण किया गया।

श्रीमती अरोरा ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को जोडऩा और महिलाओं द्वारा बनाए गए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना है। रक्षाबंधन के इस उत्सव को विशेष बच्चों के साथ मनाकर हम सभी ने एक अनमोल अनुभव प्राप्त किया। उन्होनें बताया कि यह राखियाँ महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित थीं, जो आत्मनिर्भर भारत अभियान को बढ़ावा देने का प्रतीक हैं।

श्रीमती अरोरा ने बताया कि कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद, माना कैंप, सप्रे स्कूल, कोपलवानी एवं अर्पण दिव्यांग स्कूल में मूक-बधिर एवं दिव्यांग बच्चों को राखियाँ बाँधी गईं एवं मिठाइयाँ वितरित की गईं।

श्रीमती अरोरा ने आगे बताया कि कैट महिला टीम ने बच्चों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उनके साथ समय बिताकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास किया। यह आयोजन नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का अद्भुत संगम रहा।

श्रीमती अरोरा ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम में कैट महिला टीम एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद माना कैम्प कोपलवाणी के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। श्री प्रमोद दुबे (भूतपूर्व महापौर, नगर निगम, रायपुर) सिमरिया, मधु अरोरा, प्रेरणा भट्ट, सीमा छाबडा, इंद्रा जैन (कोषाध्यक्ष, सीजी राज्य बाल विकास केंद्र) आभा मिश्रा सदस्य, शिवानी और भावना। 


अन्य पोस्ट