कारोबार

रायपुर, 27 जुलाई। पंजाब नेशनल बैंक ने बताया कि समृद्धि एटलांटिस, रायपुर में दिनांक 17/07/25 को एक सफल रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बैंक की रिटेल ऋण योजनाओं की जानकारी पहुँचाना और ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करना रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री यतेन्द्र कुमार, उप महाप्रबंधक, प्रधान कार्यालय उपस्थित रहे। साथ ही श्री आशीष चतुर्वेदी, अंचल प्रबंधक, रायपुर की गरिमामयी उपस्थिति भी रही, जिनके मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
बैंक ने बताया कि इस अवसर पर रिटेल ऋण खंड के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण भी किया गया, जिससे बैंक की ग्राहक केंद्रित सेवाओं और समय पर ऋण उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता झलकी। बैंक की विभिन्न रिटेल ऋण योजनाएं, जैसे कि गृह ऋण, वाहन ऋण, व्यक्तिगत ऋण, शिक्षा ऋण इत्यादि की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी गई। श्री कुमार ने बताया कि ग्राहकों से प्रत्यक्ष संवाद उनके आवश्यकताओं को समझने में मदद करता है और इससे बैंक की सेवाओं को और बेहतर बनाया जा सकता है। उन्होंने बैंक के रिटेल खंड को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास करने की बात कही।