कारोबार

रायपुर, 26 जुलाई। डीपीएस रायपुर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 18 जुलाई से 20 जुलाई तक संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, बरगढ़, ओडिशा में आयोजित की गई थी, जिसमें पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम, मणिपुर, सिक्किम, मेघालय और ओडिशा के प्रतियोगियों ने भाग लिया था। खेल संकाय, श्री राकेश कटरे और सपना जायसवाल के मार्गदर्शन और देखरेख में अपनी सहनशक्ति और निरंतर अभ्यास का लाभ उठाते हुए, इन नौसिखियों ने चैंपियनशिप के अंत में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की शानदार संख्या हासिल की।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि विभिन्न श्रेणियों और तैराकी शैलियों में अपने प्रतिद्वंद्वियों से मुकाबला करने वाले प्रतिभागी थे अबीर लूथरा, तनिष्क गोयल, वियान शाह, प्रणीत हरलालका, निहाल सिंह जिन्होंने स्वर्ण और कांस्य जीता। नमन नेताम, सिया राजपूत, यशिका वाधवानी, अंशिका जैन और राहेल एना पन्नालाल ने अपनी-अपनी श्रेणियों में रजत पदक जीता।
डीपीएस रायपुर ने बताया कि अपने मुकुट में और पंख जोडऩे के लिए, ये सभी विजेता सीबीएसई नेशनल्स में प्रतिस्पर्धा करेंगे जो 24 सितंबर से 27 सितंबर तक केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल, भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगी। इस उपलब्धि की सराहना करते हुए, उत्साहित कोच ने कहा यह आश्चर्य की बात नहीं है, बल्कि अगले स्तर के लिए एक निश्चित विकल्प है।
प्रो वाइस चेयरमैन बलदेव सिंह भाटिया और प्रबंधन समिति के वरिष्ठ सदस्य विजय शाह और पुखराज जैन और प्राचार्य रघुनाथ मुखर्जी ने भी उनके अथक परिश्रम की सराहना की और विश्वास व्यक्त किया कि हमारे तैराक नेशनल चैंपियनशिप में भी परचम लहराएंगे।