कारोबार

छत्तीसगढ़ की बैलाडीला खदान इनमें शामिल
रायपुर, 13 जुलाई। एनएमडीसी ने बताया कि भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी की चार खदानों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुआ है। इनमें छत्तीसगढ़ के बैलाडीला की तीन और कर्नाटक के एक बेल्लारी स्थित कुमारस्वामी लौह अयस्क खदान शामिल है। एनएमडीसी की इन खदानों को सुस्थिर खनन प्रथाओं के लिए यह प्रमाण पत्र मिला है। एनएमडीसी को भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक और जिम्मेदार खनिक का सम्मान प्राप्त है। जिन खदानों को 5 स्टार रेटिंग मिला है, उसमें छत्तीसगढ़ के बैलाडीला क्षेत्र में निक्षेप 14, निक्षेप 14 एनएमजेड तथा निक्षेप 5 और कर्नाटक के बल्लारी जिले में स्थित कुमारस्वामी लौह अयस्क खदान शामिल है।
एनएमडीसी ने बताया कि भारत सरकार के खान मंत्रालय तथा आईबीएम द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित सम्मान समारोह में केन्द्रीय कोयला एवं खान मंत्री माननीय श्री जी. किशन रेड्डी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा की उपस्थिति में एनएमडीसी को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रदान किया। एनएनडीसी की ओर से श्री एम. जयपाल रेड्डी, अधिशासी निदेशक (संसाधन योजना), श्री रवीन्द्र नारायण, अधिशासी निदेशक (बचेली कॉम्प्लेक्स) तथा श्री एस के कोचर, महाप्रबंधक (किरंदुल कॉम्प्लेक्स) ने माननीय मंत्री के हाथों से यह सम्मान प्राप्त किया।
इस उपलब्धि पर बोलते हुए अमिताभ मुखर्जी, सीएमडी, एनएमडीसी ने बताया कि यह प्रतिष्ठित 5-स्?टार रेटिंग एनएमडीसी की सुस्थिरता, नवाचार एवं प्रचालन उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। 1,200 से अधिक कार्यरत खदानों में से 95 खदानों के चुनिंदा समूह में शामिल होना, यह सम्मान प्राप्त करने के लिए सुस्थिर खनन में हमारे नेतृत्?व को रेखांकित करता है। हमारी टीमों ने निरंतर उत्कृष्टता के प्रति जोश का प्रदर्शन किया और जिम्मेदार खनन प्रथाओं में नए मानक स्थापित किए हैं। अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में कार्य करते हुए, हम भारत के विकास एजेंडे में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
श्री मुखर्जी ने बताया कि इस वर्ष देश भर की 1,200 कार्यरत खदानों में से चुनिंदा 95 खदानों को 5-स्टार रेटिंग प्रदान की गई है 5-स्टार रेटिंग, खनिज संरक्षण, पर्यावरण प्रबंधन, वैज्ञानिक खनन तथा सामाजिक उत्तरदायित्व में उत्कृष्टता को मान्यता प्रदान करने हेतु खान मंत्रालय द्वारा प्रदान की जाने वाली सर्वोच्च मान्यता है।
एनएमडीसी ने बताया कि इस फ्रेमवर्क के अंतर्गत एनएमडीसी को निरंतर मान्यता मिलना, ईएसजी की सर्वोत्तम प्रथाओं तथा जिम्मेदार खनन के प्रति उसके दृढ़ संकल्प को दर्शाता है। महत्वाकांक्षी विकास रोडमैप के साथ, एनएमडीसी भारत की खनिज सुरक्षा को मजबूत करने और इसके बुनियादी ढांचे तथा औद्योगिक विकास लक्ष्यों का सहयोग प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।