कारोबार

कांकेर, 11 जुलाई। जेपी इंटरनेशनल ने बताया कि स्कूल, कांकेर एवं स्पीक मैके के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार, 9 जुलाई को प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती जान्हवी बेहरा एवं उनके संगतकारो श्रीमती हराप्रिया ,श्री सौम्य रंजन नायक एवं श्री प्रदीप कुमार महराना द्वारा ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की ओर से कलाकारों के सम्मान में स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।
स्कूल ने बताया कि संस्था की प्रधान अध्यापिका इस्मित जस्साल द्वारा ओडिसी नृत्यांगना श्रीमती जान्हवी बेहरा की प्रेरणादायी जीवन परिचय का वाचन कर संगतकारो के साथ उन्हें मंच पर आमंत्रित किया गया। ज्ञात हो कि स्पीक मैके द्वारा भारत की समृद्ध शास्त्रीय संगीत, नृत्य, कला, शिल्प, योग और जीवन शैली को जे पी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों तक पहुंचाया गया ,ताकि युवा पीढ़ी अपनी सांस्कृतिक विरासत को समझे और उससे जुड़ सके।
स्कूल ने बताया कि उपरांत, कार्यशाला की शुरुआत हुई जिसमें उन्होंने ओडिसी नृत्य की विभिन्न मुद्राओं, भावों एवं इतिहास की जानकारी दी। विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए भारतीय शास्त्रीय नृत्य की बारीकियों को सीखा। कार्यक्रम के अंत में संस्था संचालक श्री शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार , संस्था प्राचार्य श्री रितेश चौबे द्वारा श्रीमती जान्हवी बेहरा के साथ साथ उनके संगीतकारों का स्मृति चिन्ह एवं साल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री करिश्मा परवीन एवं आभार व्यक्त कोमल राय भौमिक द्वारा किया गया।