कारोबार

राज्य टेनिस प्रीमियर लीग में 50 जूनियर खिलाड़ी शामिल
07-Jul-2025 2:20 PM
राज्य टेनिस प्रीमियर लीग में 50 जूनियर खिलाड़ी शामिल

रायपुर, 7 जुलाई। छग टेनिस प्रीमियर लीग जो की विष्णु प्लेफिट एकेदेमी एवं टेनिस फेमिलिया के संयुक्त आयोजन में छ्ग प्रदेश टेनिस संघ के तत्वाधान में यूनियन क्लब एवं वीआईपी क्लब में 5-6 जुलाई को आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्घाटन यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने किया।

 इस अवसर पर प्रदेश टेनिस संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान एवं रणधीर सिंह विरदी उपस्थित थे आठ टीमों में लगभग 50 जूनियर बॉयज एवं गर्ल्स खिलाड़ी इसलिए स्पर्धा में भाग ले रहे है पूर्व में विभिन्न टीमों कंचयन प्लेयर की नीलामी प्रक्रिया से हुआ, आज पहले दिन के परिणाम इस प्रकार रहे-टीम एस ने टीम टॉपस्पिन को 4- 1 हाराया।

 

श्री चौहान ने बताया कि  टीम फैमिलिया ने टॉपस्पिन टाईटन को 4- 1 हराया, टीम एस ने कोर्ट किंग को 4- 1 से हराया,  बेसलाइन बिस्ट  सैंटियागो स्मैशर्स, बसेलाइन बीस्ट ने सैंटियागो स्मैशर्स को 3- 2 हाराया। कोर्ट वी स्ट्राइकर्स, कोर्ट कांकरोर्स ने वी स्ट्राइकर्स को 3 -2 हराया। स्पर्धा के शेष मैच एवं फाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।


अन्य पोस्ट