कारोबार

रायपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ स्टेट पिक्लबॉल एसोसिएशन के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पिक्लबॉल लीग प्रतियोगिता में 6 टीमों के 60 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, पिकल बाल चेम्पियनशिप लीग का फाइनल मुकाबला विज्ञानं महा के पीछे स्थित पिक्लबॉल को. के कोर्ट्स पर खेला गया जिसमे वी वी ए चैंप्स एवं नेट टाइटंस के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें वी वी चैंप्स 4-2 से जीतकर विजेताओं बनी पहले मेंस सिंगल्स मैच में नेट टाइटन्स के अमन ने दीपीन को 15-8 से मात दी।
श्री चौहान ने बताया कि दूसरे मेंस डबल्स मैच में वीवी चेप्स के सृजन एवं अभिनव की जोड़ी ने नेट टाइटंस के अभीजर एवं राधेश्याम को 15-8 से मात दी। तीसरे मैच में नेट टाइटंस के उर्वशी एवं मिनल की जोड़ी ने ज्योति एवं आनंदी की जोड़ी को 15-5 से परास्त किया। चौथे मैच मे नेट टाइटंस के मोनेश एवं दिलेश्वर की जोड़ी ने विनय एवं अभिषेक की जोड़ी को 15-9 से परास्त किया। वी वी ए चैंप्स के विशाल एवं संकल्प ने श्याम एवं अंश की जोड़ी को 15-5 से पांचवें मैच में मात दी। छठवें मैच मैं कप्तान श्रेय एवं ज्योति सिंह की जोड़ी ने दुर्गेश एवं उर्वशी को 15-4 हराकर विजेता बने। टीम जिम्बुक जायंट्स एवं टीम द पिकलर्स तीसरे स्थान पर रही।
श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने खिलाडिय़ों का उत्साह वर्धन करते हुए इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए टीम अचीवर्स स्पोर्ट्स एवं फिटनेस के अंशुमान शर्मा,हेनरी सैंटियागो,आयुष शर्मा एवं रोहिन सैंटियागो की सराहना की एवं बधाई दी एवं माह अगस्त में 5थ छ्ग स्टेट पिक्लबॉल चेपियनशिप कराने की घोषणा की इस अवसर पर टीम ऑनर राजेश शर्मा,विनय सिंघानिया,सिद्धार्थ अग्रवाल,यश अग्रवाल,तुषार अग्रवाल,शुभम चौधरी,सतबीर जुनेजा एवं विशाल जिंदल ने विशेष रूप से उपस्थित होकर विजेताओं को पुरसस्कृत किया।