कारोबार

7 साल में तीन गुना जीएसटी बढ़ा, व्यापारी ईमानदारी से जमा कर रहे-सुंदरानी
03-Jul-2025 2:39 PM
7 साल में तीन गुना जीएसटी बढ़ा, व्यापारी ईमानदारी से जमा कर रहे-सुंदरानी

रायपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष राधा कृष्ण सुंदरानी ने जीएसटी दिवस पर जीएसटी कमिश्नर व्यापारियों के साथ औपचारिक बैठक रखी और बताया कि छत्तीसगढ़ में 7 साल में तीन गुना जीएसटी का टैक्स बढ़ा है । छत्तीसगढ़ के व्यापारि ईमानदारी से टैक्स जमा कार रहा है। हमरा छत्तीसगढ़ का व्यापारी पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम गौरवित कर रहा है समस्त प्रदेश के व्यापारियों का सम्मान का कार्यक्रम होना चाहिए।


अन्य पोस्ट