कारोबार

एनएमडीसी बचेली परियोजना से सेवानिवृत्त हुए अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, दी विदाई
03-Jul-2025 2:36 PM
एनएमडीसी बचेली परियोजना से सेवानिवृत्त हुए अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वर्लु, दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 जुलाई। एनएमडीसी लौह अयस्क कंपनी की बचेली परियोजना के अधिशासी निदेशक बगम वेंकटश्वर्लु सेवानिवृत्त हो गए। उनके 33 वर्षों के उत्कृष्ट सेवा काल के दौरान उन्होंने एनएमडीसी की विभिन्न परियोजनाओं में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए संगठन के विकास में अमूल्य योगदान दिया।

   ज्ञात हो कि 1990 में कोलकाता से इंस्टीटूयट ऑफ इंजीनियर्स से एएमआईई की डिग्री प्राप्त की। सेकेंड्री बोर्ड माइंनिंग एग्जाम एंड डायरेक्टर जनरल ऑफ माइन सेफ्टी से फस्र्ट क्लास मैनेजर सटिर्फिकेट प्राप्त किया। वर्ष 1992 में कर्नाटक के दोणामलै परियेाजना में सहायक खनन अभियंता के पद पर एनएमडीसी से करियर की शुरूआत की। वर्ष 2022 तक सहायक प्रबंधक के पद पर रहे। इसके बाद बचेली परियोजना आये जहां वे खनन विभाग में सहायक प्रबंधक, उप प्रबंधक, प्रबंधक, वरिष्ठ प्रबंधक व सहायक महाप्रबंधक के पदों पर कार्य किया। वर्ष 2010 से 2021 तक किंरदुल परियोजना में सेवा दिये इस दौरान वे उपमहाप्रबंधक, संयुक्त महाप्रबंधक व महाप्रबंधक का पदभार संभाला था। इसके बाद 2021 में वापस बचेली महाप्रबंधक बनकर आये यहॉ वे मुख्य महाप्रबंधक के पद पर आये साथ ही बचेली परियोजना की कमान भी मिली इसी दौरान पदोन्नति हुई वे अधिशासी निदेशक बने व सेवानिवृत्त हुए।

 

उनकी कार्यशाली में अनुशासन, दूरदृष्टि और नेतृत्व का अद्वितीय संगम रहा। वे न केवल एक सक्षम अधिकारी रहे, बल्कि एक प्रेरक मार्गदर्शन और सच्चे लीडर भी सिद्ध हुए। इनके कार्यकाल में कंपनी ने लौह अयस्क उत्पादन के नये-नये कीर्तिमान स्थापित भी किए। मिलनसार व मृदुभाषी होने के कारण उनकी पहचान सबसे अलग रही। प्रबंधन द्वारा इनको शानदार व भावभीनी विदाई देते हुए एनएमडीसी परिवार की ओर से उन्हें उनके उज्जवल भविष्य और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।

 पारिवारिक पृष्ठभूमि में पत्नी बगम विजयलक्ष्मी, पुत्र भार्गव एवं पुत्री गुट्टा लक्ष्मी प्रसन्ना है। सेवानिवृत्ति उपरांत वे तेलंगाना के खम्मम जिले के श्रीनगर कॉलोनी में रहेंगे।


अन्य पोस्ट