कारोबार

एकल खिडक़ी प्रणाली स्वीकारना राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम, निवेश और व्यापार बढ़ेगा-थौरानी
03-Jul-2025 2:34 PM
एकल खिडक़ी प्रणाली स्वीकारना राज्य सरकार का महत्वपूर्ण कदम, निवेश और व्यापार बढ़ेगा-थौरानी

साय, देवांगन और अग्रवाल का चेंबर ने जताया आभार

रायपुर, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित इंडस्ट्री डॉयलाग 2.0 में  वे, सलाहकार-अशोक कुमार मलानी, कार्यकारी अध्यक्ष- राधाकिशन सुन्दरानी, राजेश वासवानी, जसप्रीत सिंह सलूजा, उपाध्यक्ष -लखविंदर सिंह, राजेश पोपटानी, अश्वनी विग, मंत्री- प्रशांत गुप्ता, पंकज जैन एवं सदस्य- रवि सचदेव, गुलाब साहू शामिल हुए।

श्री थौरानी ने बताया कि प्रदेश में एकल खिडक़ी प्रणाली (सिंगल विंडो सिस्टम) लागू करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन एवं छत्तीसगढ़ स्टेट इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमेन राजीव अग्रवाल जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया। 27 जून को चेंबर भवन में आयोजित एमएसएमइ महोत्सव में प्रदेश में एकल खिडक़ी प्रणाली हेतु मांग को रखी गई थी आज इस मांग को स्वीकार करते हुए, प्रदेश सरकार ने व्यापार और उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है, जिससे निवेश और व्यापार सुगमता को बढ़ावा मिलेगा।

श्री थौरानी ने बताया कि एकल खिडक़ी प्रणाली की शुरुआत से प्रदेश में नए उद्योगों की स्थापना और मौजूदा व्यवसायों के विस्तार की प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति आएगी। यह प्रणाली विभिन्न सरकारी अनुमतियों और स्वीकृतियों को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराएगी, जिससे उद्यमियों को विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी और उनका बहुमूल्य समय बचेगा।

श्री थौरानी ने बताया कि यह पहल प्रदेश में निवेश के अनुकूल माहौल बनाने और व्यापार करने में आसानी (इज़ ऑफ डूइंग बिजनेस) को बेहतर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी। चेंबर का मानना है कि इससे न केवल स्थानीय व्यवसायों को लाभ होगा, बल्कि छत्तीसगढ़ में नए निवेश आकर्षित करने में भी मदद मिलेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन के दूरदर्शी नेतृत्व और प्रदेश के औद्योगिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के लिए आभार व्यक्त करता है।


अन्य पोस्ट