कारोबार

चरामेति फाउंडेशन के अंतर्गत खोरपा के विकलांग बसंत साहू को मिली व्हीलचेयर
02-Jul-2025 3:35 PM
चरामेति फाउंडेशन के अंतर्गत खोरपा के विकलांग बसंत साहू को मिली व्हीलचेयर

रायपुर, 2 जुलाई। चरामेति फाउंडेशन के राजेंद्र ओझा ने बताया कि बसंत साहू पिछले 8 वर्ष से स्पाइनल कॉर्ड इंजरी से ग्रसित है एवं लगभग पूरा समय बिस्तर पर लेटे रहते हैं। उनकी आवश्यकता को देखते हुए उनके भाई नरसिंह जी को 30 जून को एक नई व्हीलचेयर प्रदान की गई। जी पी अखिलेश, रोशन बहादुर सिंह, किअंश, पार्थ, नरसिंह साहू व, शेखर गोस्वामी आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुई।


अन्य पोस्ट