कारोबार

रायपुर ग्रेटर और रायपुर एलीगेंस का सफल रक्तदान-डेंटल चेकअप शिविर
02-Jul-2025 3:27 PM
रायपुर ग्रेटर और रायपुर एलीगेंस का सफल रक्तदान-डेंटल चेकअप शिविर

रायपुर, 2 जुलाई।  रोटरी रायपुर ग्रेटर और रोटरी रायपुर एलीगेंस ने बताया कि दोनों क्लबों के अध्यक्षश्री रितेश जिंदल और श्रीमती नीरू अग्रवाल, सचिव प्रकाश अग्रवाल और श्रीमती तनुश्री अग्रवाल, डॉ मनोज लाँजेवार, डॉ जितेंद्र सराफ़, डॉ नालनेश शर्मा और डॉ प्रज्ञा शर्मा सहित अनेक रोटेरियंस उपस्थित रहे और शिविर का संचालन किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, रोटेरियंस और युवाओं ने रक्तदान कर और डेंटल चेकअप करवा कर उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई।

 

उन्होंने बताया कि शिविर में अनुभवी डॉक्टरों ने निशुल्क डेंटल जांच की, जबकि सिटी ब्लड बैंक की टीम द्वारा सुरक्षित और स्वच्छ प्रक्रिया से रक्त संग्रह किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को दांतों की सफाई और देखभाल के महत्व पर जागरूक किया गया और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों ने परामर्श भी दिया। रक्तदान महादान है और स्वस्थ जीवन के लिए दांतों की देखभाल बेहद जरूरी है। हमारा उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और जरूरतमंदों की मदद करना है।

उन्होंने बताया कि व्यापक प्रचार कर अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रोटरी का यह आयोजन सेवा ही सर्वोपरि के आदर्श वाक्य को साकार करता है।


अन्य पोस्ट