कारोबार

संभव स्टील का सामाजिक सरोकार
रायपुर, 2 जुलाई। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड की सीएसआर हेड शीतल गोयल ने बताया कि अपनी कॉर्पोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) से जुड़ी गतिविधियों के अंतर्गत ‘संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड’ ने 31 मई, 2025 को तिल्दा ब्लॉक के ग्राम सरोरा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस अनूठी पहल के परिणाम स्वरुप 70 से भी ज़्यादा ग्रामीणों को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिला।
सुश्री गोयल ने बताया कि ऑरोबिन्दो नेत्रालय, छत्तीसगढ़ डेंटल क्लिनिक, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल एवं अन्य संस्थानों की टीम द्वारा सामान्य, स्वास्थ्य संबंधी जांच, आँखों व दांतों के चेक-अप के साथ विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं दी गई। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत कर स्वस्थ जीवन शैली और बेहतर स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न विषयों पर उन्हें सलाह भी दी गई।
सुश्री गोयल ने बताया कि 22 लोगों में निकट दृष्टि दोष (मायोपिया) और 8 लोगों में दूर दृष्टि दोष (हाइपरमेट्रोपिया) के लक्षण सामने आए और उन्हें तुरंत नि:शुल्क चश्मे दिए गए। 18 लोगों में मोतियाबिंद का पता चला और उन्हें ऑरोबिन्दो नेत्रालय, रायपुर में इलाज के लिए रेफर किया गया, जिनमें से पांच मरीज़ों की सफलता पूर्वक नि:शुल्क सर्जरी की जा चुकी है। शिविर में ग्रामीणों का बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) टेस्ट भी किया गया और उसके आधार पर उन्हें हड्डियों के स्वास्थ्य के संबंध में बताया गया।
सुश्री गोयल ने बताया कि पीडियट्रीशियन यानि शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा शिशुओं व बच्चों की भी जांच की गई। सामान्य स्वास्थ्य जांच के दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी आदि की जांच प्रमुखता से की गई। ‘संभव सेवा फाउंडेशन’ और स्थानीय स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं व स्वयंसेवकों के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी लाना था।