कारोबार
रायपुर, 20 जून। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर के प्रभारी/क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-। जयवदन इंगले ने बताया कि अपने भविष्य निधि सदस्यों/ कर्मचारियों को सहज, सुलभ एवं तत्परता से सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के लिए संकल्पित, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने मृत कर्मचारियों के परिजनों को तुरंत भविष्य निधि लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से तत्पर2.0 पोर्टल लांच कियाहै ।
श्री इंगले ने बताया कि तत्पर पोर्टल 2.0 एक डिजिटल प्लेटफार्म है जो मृत कर्मचारियों के परिवारों को सामाजिक सुरक्षा लाभ जैसे भविष्य निधि, पेंशन, ईडीएलआई बीमा राशि शीघ्रातिशीघ्र प्रदान करने के लिए विकसित किया गया है । इसका प्रमुख उद्देश्य है उन भ.नि. सदस्यों के परिवारों की त्वरित सहायता करना जिनकी मृत्यु किन्हीं कारणोंवश आकस्मिक रूप से हुई है ।
श्री इंगले ने बताया कि इसडिजिटल योजना के अंतर्गत यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु हो जाती है तो परिवार का कोई सदस्य, उसके परिजन अथवा नियोक्ता तत्पर पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ह्लड्डह्लश्चड्डह्म्.शह्म्द्द.द्बठ्ठ/पर जाकर कर्मचारी की मृत्यु से संबंधित सामान्य जानकारी दर्ज/अपलोड कर सकता है जैसे ही वांछित जानकारी पोर्टल पर अपलोड होती है तो ईपीएफओ का संबंधित्तक्षेत्रीय कार्यालय तुरंत मृत कर्मचारी के परिवार से संपर्क करता है । पोर्टल में प्रदान सूचना के सत्यापित होते ही देय भविष्य निधि राशि,पेंशन एवं बीमा राशि सीधे परिवार को ट्रांसफर कर दी जाती है । दिए गए क्यू आर कोड को स्कैन करते हुए तत्पर पोर्टल पर जानकारी प्रदान की जा सकती है ।
श्री इंगले ने बताया कि इस पोर्टल का मुख्य लाभ यह होगा कि इससे मृत कर्मचारी के परिवार के श्रम और समय की बचत होगी और घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से ईपीएफओ की सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है और इस तरह आकस्मिक स्थितियों में परिवार को जल्दी ही आर्थिक सहायता प्राप्त होगी ।
श्री इंगले ने बताया कि अपने सभी सम्मानित भविष्य निधि सदस्यों, नियोक्ताओं एवं पेशनरों से यह अपील करते हैं कि वे अपने संज्ञान में आने वाले भ.नि. सदस्यों की आकस्मिक मृत्यु की दशा में उपलब्ध जानकारीअविलंब इस पोर्टल में प्रदान करें जिससे मृत कर्मचारी के परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पडे।


