कारोबार

एमजी रोड व्यापारी विकास संघ की 2025-28 कार्यकारिणी घोषित, जादवानी अध्यक्ष मनोनीत
15-Jun-2025 1:47 PM
एमजी रोड व्यापारी विकास संघ की 2025-28 कार्यकारिणी घोषित, जादवानी अध्यक्ष मनोनीत

गलियों के नामकरण की योजना सदस्यों के समक्ष

रायपुर, 15 जून। महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ के मनोनीत अध्यक्ष संजय जादवानी ने बताया कि सत्र 2025 - 28 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की एवं पदाधिकारियों का आपस में एक दूसरे से परिचय कराया। जैन विकास सिपानी = महामंत्री,  श्री परेश पारेख = कोषाध्यक्ष, श्री अमरीक बागल = सह-कोषाध्यक्ष, श्री नरेंद्र सलूजा - सह मंत्री, श्री महेश प्रसाद राय - संगठन मंत्री,  श्री निर्मल बैंगानी - सह संगठन मंत्री, श्री घनश्याम पोद्दार - वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय रमानी ,श्री अशोक मलानी, श्री राम घुरीया -उपाध्यक्ष एवं श्री विक्रम सिंह देव ,श्री सुरिंदर सिंह ,श्री महेंद्र तलरेजा, श्री अशोक छाबड़ा - संरक्षक एवं श्री मनोहर वाधवानी- कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए।

 

श्री जादवानी ने बताया कि द्वितीय पारी में मुख्य रूप से किए जाने वाले कार्यों की योजना बताते हुए अध्यक्ष महोदय ने त्रिवार्षिक सदस्यता शुल्क के संग्रहण एवं प्रत्येक व्यापारी सदस्य को सदस्यता सर्टिफिकेट वितरण का कार्य शीघ्रता से संपन्न करने एवं महात्मा गांधी मार्ग की गलियों के नामकरण की योजना सदस्यों की समक्ष रखी। युवा जोश एवं अनुभवी व्यक्तियों से सजी अपनी कार्यकारिणी सदस्यों को उन्होंने विभिन्न प्रकोष्ठ में नियोजित कर सबकी सहभागिता सुनिश्चित की ।

श्री जादवानी ने बताया कि नगर निगम प्रकोष्ठ , यातायात प्रकोष्ठ, सुरक्षा व्यवस्था प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रकोष्ठ के निर्माण में स्व स्फूर्त होकर सदस्यों ने अपने नाम लिखे जाने की पहल की। श्री सुरेश वाधवानी, श्री यश नेभानी, श्री शिवम चांदवानी ,श्री सुनील माधवानी ,श्री संकेत साहू, श्री सुशील माखीजा, श्री सुरेश जेठानी ,श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री शंकर चक्रवर्ती एवं श्री टीकम होतवानी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट