कारोबार
रायपुर, 11 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेशाध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, शहर के प्रमुख व्यापारिक संघों - बंजारी रोड, एम.जी. रोड, गोल बाजार, इलेक्ट्रिकल मर्चेंट एसोसिएशन और जयराम कॉम्प्लेक्स के सक्रिय सहयोग से, एक विशेष उच्च सुरक्षा पंजीकरण प्लेट नंबर प्लेट शिविर का सफल आयोजन चेंबर भवन रायपुर में किया गया।
श्री थौरानी ने बताया कि हमारा उद्देश्य हमेशा व्यापारिक समुदाय और आम जनता के लिए सुविधाएँ प्रदान करना रहा है। रायपुर परिवहन विभाग के साथ यह सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ॥स्क्रक्क नंबर प्लेट सुरक्षा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, और हमें खुशी है कि इस शिविर के माध्यम से हमने बड़ी संख्या में व्यापारिगण तथा आमजनों को इसका लाभ उठाने में मदद की। चेंबर मंत्री एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री लोकश चंद्रकांत जैन ने बताया कि यह शिविर वाहन मालिकों को उनके वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगवाने की प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जो सुरक्षा और पहचान के लिए अनिवार्य है।
श्री थौरानी ने बताया कि शहर के महत्वपूर्ण व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़े इन संघों के समर्थन से, शिविर में बड़ी संख्या में व्यापारीण तथा आमजनों ने भाग लिया और लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने इस पहल का लाभ उठाया। ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं रायपुर परिवहन विभाग द्वारा मालवीय रोड के दिगंबर जैन मंदिर में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 350 वाहन मालिक लाभान्वित हुए। रायपुर परिवहन विभाग के अधिकारी श्रीमती आकृति बक्स ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा, नंबर प्लेट वाहनों की पहचान को सुरक्षित बनाने और चोरी की घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


