कारोबार
रायपुर, 7 जून। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बताया कि चेम्बर एवं रायपुर परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मालवीय रोड़ व्यापारी संघ एवं श्री दिगम्बर जैन पंचायत ट्रस्ट मालवीय रोड के सहयोग से आयोजित नंबर प्लेट के लिए दो दिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 05/06/2025 से 06/06/2025 विद्यासागर हॉल श्री दिगंबर जैन बड़ा मंदिर मालवीय रोड रायपुर में समस्त व्यापारियों एवं आसपास के वार्ड वासियों की सुविधा के लिए किया गया।
चेम्बर ने बताया कि लगभग 350 गाडिय़ों के नंबर प्लेट के लिए रजिस्ट्रेशन दुपहिया वाहन का 365/- और चारपहिया वाहन का 656/- चार्ज ऑनलाइन निर्धारित शुल्क में किया गया ताकि व्यापारियों को दिक्कतों एवं परेशानियों का सामना न करना पड़े कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक चेंबर उपाध्यक्ष लोकेश चंद्रकांत जैन ने बताया इस कैंप में अस्टिटेंट आरटीओ रायपुर श्री प्रतीक जी,स्टाफ किरण साहनी ,विमल वासनिक एवं पायल, योगेश कुणाल के निर्देशन में हुआ।
चेम्बर ने बताया कि कार्यक्रम के उपस्थित गणमान्य लोगों का पंचायत अध्यक्ष यशवंत जैन, सुजीत जैन, विजय जैन, महावीर जैन, सुनील जैन के द्वारा मालवीय रोड़ व्यापारी संघ अध्यक्ष तरल मोदी, महामंत्री राजेश वासवानी, कोषाध्यक्ष श्री राकेश अग्रवाल, लालचंद गुलवानी, सतीश जैन, विशाल भूरा, सतीश बागड़ी, राजेन्द्र पारेख, धनराज जी का स्टॉल माला एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।


