कारोबार
रायपुर, 7 जून। इंटरनेशनल टेनिस अकादमी, जोरा में आयोजित एशियन रैंकिंग अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट 2025 का पुरस्कार वितरण समारोह आज भव्य रूप से आयोजित किया गया। इसी अवसर पर एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट, जो कि 7 जून से 13 जून 2025 तक इसी स्थान पर आयोजित होगा, का औपचारिक उद्घाटन भी किया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अंडर-14 वर्ग के विजेताओं और उपविजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और अपने संबोधन में एशियन अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन भी किया। उनके साथ मंच पर श्री नरेश गुप्ता (उपाध्यक्ष्र), श्री गुरुचरण सिंह होरा (सचिव), एवं श्री हरमीत सिंह होरा (संयुक्त सचिव) भी उपस्थित थे। अंडर-14 टूर्नामेंट में भारत, अमेरिका और जापान सहित कुल 68 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और 171 मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
एशियन अंडर-14 टेनिस टूर्नामेंट अंतिम परिणाम बॉयज़ सिंगल्स-फाइनल: सत्य पार्थिव चिंतागुंटा ने दैविक कलवकुंटा को 7-5, 6-3 से हराया तीसरा स्थान: नमन बोरा ने सुयश पटनायक को 4-0, 4-0 से हराया गल्र्स सिंगल्स-फाइनल: शजफ़ा वानिया एस.के. ने श्रुष्टि सूर्यवंशी को 0-6, 6-3, 6-4 से हराया। तीसरा स्थान: परिनिथा कुट्टी वट्टप्रंबिल ने सात्वी मर्दनिया को 4-2, 4-2 से हराया। बॉयज़ डबल्स-फाइनल-विर चातुर एवं नमन बोरा ने सुयश पटनायक एवं दैविक कलवकुंटा को 6-4, 7-5 से पराजित किया।
गल्र्स डबल्स-फाइनल-परिनिथा कुट्टी वट्टप्रंबिल एवं कृषिका गौतम ने शजफ़ा वानिया एस.के. एवं शुभि शर्मा को 5-7, 6-0, [10-6] से हराया। यह आयोजन उभरती हुई युवा प्रतिभाओं के लिए एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध हुआ। आगामी अंडर-16 टूर्नामेंट पर हैं, जो आगामी सप्ताह में रोमांचक मुकाबलों से भरा होगा।


