कारोबार

मर्सिडीज बेंज सिटी स्टार में एडवरटाइजिंग एसो. ने किया पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण
07-Jun-2025 12:22 PM
मर्सिडीज बेंज सिटी स्टार में एडवरटाइजिंग एसो. ने किया पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण

रायपुर, 7 जून। एडवरटाइजि़ंग एसोसिएशन ने बताया किपर्यावरण दिवस पर एडवरटाइजि़ंग एसोसिएशन द्वारा टाटीबंध में मर्सिडीज बेंज सिटी स्टार के प्रांगण में सभी सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।

एसोसिएशन ने बताया कि इसमें प्रमुख रूप से ओंकार सिंह (अध्यक्ष) अफसर खान (सचिव),मनीष राज्यवर्धन,पंकज गुप्ता,वीरेंद्र शुक्ला,विजय घोष, रिषभ पारेख एवं मर्सिडीज बेंज सिटी स्टार,रायपुर के देवाशीष दास,कौशिक सोनी,गुरप्रीत सिंह,आशीष राय,पीयूष लंबा एवं साहिल शर्मा शामिल थे ।


अन्य पोस्ट